Breaking NewsJharkhand News

RIMS के हॉस्टल के पास मिला डॉक्टर का आग से झुलसा शव

Ranchi. राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) में गुरुवार की सुबह उस समय सनसनी मच गई, जब किसी ने बताया कि रिम्स के हॉस्टल नंबर पांच के समीप एक शव पड़ा है। यह शव झुलसी अवस्था में था। सूचना मिलते ही बरियातू पुलिस मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त कराई गई, तो वह डॉक्टर मदन कुमार का बताया गया।

शव मिलने की सूचना पर हॉस्टल नंबर पांच के समीप भीड़ लग गई। इसके साथ ही तरह-तरह की चर्चा भी शुरू हो गई। किसी ने कहा कि डॉक्टर को जलाने के बाद उसका शरीर हॉस्टल की छत से नीचे फेंका गया है। इतना तय माना जा रहा है कि डॉक्टर मदन की मौत जलने की वजह से हुई। वे कैसे जले। यह दुर्घटना थी या किसी ने उन्हें जला दिया, इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी। वहीं पुलिस आत्महत्या के एंगल को भी ध्यान में रखते हुए अपनी जांच कर रही है।

मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी प्रभात रंजन का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या जो देखा गया, उस हिसाब से यही कहा जा सकता है कि मदन का शरीर मोबिल से जला हुआ है। हॉस्टल नंबर पांच की छत पर मोबिल भी पाया गया है।

डॉक्टर मदन मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले हैं। पुलिस की ओर से मदन के घर वालों को सूचना दे दी है। घटना की सूचना पाकर एफएसएल और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया।

 

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now