Jamshedpur. घाटशिला पुलिस ने ओडिशा के रास्ते कार के जरिए की जा रही गांजा तस्करी का खुलासा किया है. गुप्त सूचना पर पुलिस ने उक्त कार्रवाई की. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तारी हुई है. इनकी कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुई है.
गिरफ्तार आरोपियों में घाटशिला धरमबहाल का रहने वाला आकाश नामाता और घाटशिला कपागोड़ा का सौरभ कुमार दास शामिल है. इनके पास से 20 पैकेट में गांजा बरामद हुआ है, जिसका कुल वजन 100 किलो है. इनका अनुमानित मूल्य 15 लाख रुपये है. दो मोबाइल फोन और दो कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है. उक्त जानकारी घाटशिला एसडीपीओ के कार्यालय में ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर दी.
बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पकड़ाये दोनों व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि ये लोग अराकू वैली, आंध्र प्रदेश से मादक पदार्थ (गांजा) खरीद कर ला रहे थे. जिसे इन लोगों के द्वारा आदित्यपुर, घाटशिला, गालूडीह, धालभूमगढ़, जादूगोड़ा एवं आस-पास के क्षेत्रों में बिक्री करने करना था.