पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन सड़क हादसों पर लगाम लगाने हेतु सड़क सुरक्षा सप्ताह एवं “सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा” समेत अन्य कार्यक्रम समय-समय पर चलाकर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा हैl
जमशेदपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा पूरी फूर्ति के साथ विभिन्न चौक चौराहों पर हेलमेट एवं सीट बेल्ट न लगाने वालों को पड़कर कानून का पाठ पढ़ाया जाता है एवं उनसे जुर्माना वसूलने में कोई कसर नहीं छोड़ा जाता हैl
वहीं दूसरी ओर जमशेदपुर के कई बड़े मॉल एवं होटल के सामने मुख्य सड़क पर या यू कहे कि नो पार्किंग जोन में गाड़ी पार्क करने वालों के सामने बौना साबित होते हैं !
दो पहिया वाहन चालकों के हेलमेट जांच एवं चार पहिया वाहन चालकों के सीट बेल्ट जांचने में फुर्तीला दिखने वाले यातायात पुलिस कर्मी एवं पदाधिकारी जमशेदपुर के प्रसिद्ध होटल रामाडा,अलकोर एवं प्रसिद्ध पीएम मॉल के सामने मुख्य सड़क को बाधित कर वहां पर वाहन पार्क करने वालों
से मानो नज़रे चुराते हैं! शायद इस कारण ही पूर्वी सिंहभूम के प्रसिद्ध होटल रामाडा,अलकोर एवं पीएम मॉल के सामने मुख्य सड़क पर खुलेआम पार्किंग कराया जाता है ?
जमशेदपुर जिला प्रशासन एवं यातायात पुलिस प्रशासन इस मुद्दे पर जनहित में यथाशीघ्र उचित कानूनी कार्रवाई नहीं करती है तो शहर में भीषण सड़क दुर्घटना होने की संभावना बनी रहेगी l
अब देखना है कि सड़क सुरक्षा सप्ताह,”सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा”,नुक्कड़ नाटक एवं एलईडी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा के प्रति आम लोगों को जागरूक करने वाला पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन एवं यातायात पुलिस के पदाधिकारी समय रहते कानूनी कार्रवाई कर पाते हैं अथवा नहीं !