लगभग 800 मीटर लंबे इस पुल पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था तो कराया गया पर इन दिनों स्ट्रीट लाइट, कभी एक तरफ की तो कभी दोनों तरफ की खराब देखी जाती हैl
कल दिनांक 7 दिसंबर 2023 को भी इस पुल के ऊपर लगाए गए एक तरफ के सारे स्ट्रीट लाइट बंद दिखेl
सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर बनाए गए इस पुल एवं स्ट्रीट लाइट से यहां से आने जाने वाले लाखों लोगों की परेशानी कब कम होती है,यह भविष्य के गर्त में हैंl
इस महत्वपूर्ण पुल पर झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन,सांसद विद्युतवरण महतो,जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी समेत कई वरीय नेता प्रायः गुजरते हैं, इसके बावजूद विभाग सचेत नहीं है!
यहां लगाएं गए स्ट्रीट लाइट की गुणवत्ता जांच का विषय हैl यहां बड़ा सवाल यह है कि किन परिस्थितियों में स्ट्रीट लाइट प्रायः बंद रहती है ? स्ट्रीट लाइट का रखरखाव की जिम्मेदारी किनके नाम से तय है ? यह जांच का विषय है l