आदित्यपुर नगर निगम के द्वारा बीतो दिनों 122 अवैध भवन निर्माण जो नक्शा का विचलन कर कराए गए हैं पर कार्यवाही करने एवं सील करने की बात कही गई थी पर इस संदर्भ में अब तक कोई ठोस कार्रवाई आदित्यपुर नगर निगम के द्वारा नहीं की गई हैl
आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय को लिखित शिकायत के बावजूद भी ऐसे कई अवैध बहुमंजिला भवन का निर्माण पूरा हो रहा है जिन्होंने आदित्यपुर नगर निगम से नक्शा भी नहीं पास करवाया हैl
आदित्यपुर नगर निगम के कर्मचारी एवं पदाधिकारी के मौन समर्थन से बिना नक्शा स्वीकृत कराए भवन निर्माण होने से सरकार को राजस्व की हानि भी उठानी
पड़ रही है l
अब देखना है कि आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय ऐसे अवैध बहुमंजिला भवन निर्माता जिन्होंने सरकारी राजस्व की हानि कर अथवा यू कहे की बिना नक्शा स्वीकृत कराए बहु मंजिला भवन निर्माण करा रहे हैं उन पर झारखंड नगर पालिका एक्ट एवं झारखंड अपार्टमेंट एक्ट के तहत जुर्माना लगाकर विधि सम्मत कार्रवाई कर पाते हैं अथवा नहीं l
कुमार मनीष:9852225588