RANCHI. भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़े मामले में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति के लिए जारी समन मामले में मंगलवार को एमपी-एमएलए के विशेष न्यायाधीश सार्थक शर्मा की अदालत में सुनवाई हुई. उपस्थिति नहीं होने के कारण सुनवाई की अगली तिथि छह जुलाई निर्धारित की गयी है. इससे पूर्व कोर्ट ने राहुल गांधी को समन जारी कर कोर्ट में उपस्थित होने को कहा था. राहुल गांधी ने समन को हाइकोर्ट में चुनौती दी गयी थी, जिसे हाइकोर्ट ने खारिज कर दिया था. गौरतलब है कि वर्ष 2018 में मामले में शिकायतवाद दर्ज होने के बाद रांची सिविल कोर्ट ने पहली बार राहुल गांधी को समन जारी किया था.
Related tags :