New Delhi. शिक्षा मंत्रालय के नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी-नेट की परीक्षा में घोर अनियमितता के संकेत के बाद रद्द करने की घोषणा की है. दरअसल, ऐसे संकेत मिले थे कि यूजीसी-नेट परीक्षा की सत्यनिष्ठा से समझौता किया गया है. मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) को सौंपने के आदेश दे दिये गये हैं. अगली परीक्षा की तिथि बाद में प्रकाशित की जाएगी. शिक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता और पवित्रता के उच्चतम स्तर को सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षा रद्द कर दी जाए. कुछ समय बाद एक नयी परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए जानकारी अलग से दी जाएगी. साथ ही, मा
Related tags :