मेदिनीनगर. बरवाडीह थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर के साथ पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर बरवाडीह एसडीपीओ वेंकटेश कुमार के निर्देश पर थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने टीम गठित कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बेतला नेशनल पार्क रोड के कुटमू मोड़- केचकी के चेकनाका के बीच हड़पड़वा के पास ब्राउन शुगर के साथ नीरज कुमार और पंकज कुमार साहू को गिरफ्तार किया गया.
दोनों गुमला जिला के रहनेवाले हैं. थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने बताया कि दोनों गढ़वा से ब्राउन शुगर खरीद कर गुमला ले जा रहे थे. इस दौरान बरवाडीह थाना क्षेत्र में भी ब्राउन शुगर बिक्री करने की फिराक में थे. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि गुमला के अलावे बरवाडीह इलाके में भी उनके द्वारा ब्राउन शुगर की बिक्री की जाती थी. उनके पास से करीब 12 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया, जिसकी कीमत 1.20 लाख रुपये बतायी जाती है. दोनों आरोपियों ने ब्राउन शुगर तस्करी में संलिप्त अन्य लोगों के नाम भी बताये हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.