झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद से ही विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत करने के लिए नित्य दिन नए-नए योजनाएं धरातल पर उतर रहे हैं, इस क्रम में उनके द्वारा कई ऐसी घोषणाएं की गई जिसका लाभ आगामी चुनाव में पार्टी को मिलना तय है l
कोल्हान की राजनीति में धाकड़ नेता के रूप में जाने जाने वाले चंपई सोरेन से घाटशिला तथा आदित्यपुर की जनता अपने-अपने क्षेत्र को जिला एवं अनुमंडल बनने के सपने देख रहे हैं l
कोल्हान टाइगर के रूप में चर्चित मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सरायकेला विधानसभा के विधायक भी हैं l आदित्यपुर को अनुमंडल बनाने की मांग यहां कि जनता वर्षों से कर रही है, जिस पर पूर्व की सरकार का ध्यान नहीं गयाl
बीते दिनों विधि व्यवस्था को लेकर सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस प्रशासन ने आदित्यपुर में डीएसपी और ट्रैफिक डीएसपी का कार्यालय खोलने का प्रस्ताव भेजा हैl
बता दे कि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र की आबादी पिछले 10 वर्षों में लगभग दोगुनी से भी ज्यादा हो गई हैlऐसे में यहां अनुमंडल का गठन और अनुमंडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की मांग होने लगी है, जिसे देखते हुए बीते दिनों पुलिस प्रशासन ने यह प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भी भेजा है l
वहीं दूसरी ओर घाटशिला के झामुमो विधायक रामदास सोरेन ने घाटशिला को जिला बनाने की मांग मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से की हैl
इस संदर्भ में बीते दिनों विधायक रामदास सोरेन ने एक मांग पत्र मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को भी सोपे हैl सोपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि घाटशिला को जिला बनाने की स्वीकृति प्रदान की जाएl
ज्ञात हो कि पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत घाटशिला अनुमंडल में वर्तमान समय में सात प्रखंड व अंचल कार्यालय हैlघाटशिला अनुमंडल क्षेत्र में दो विधानसभा क्षेत्र है एवं अन्य विधानसभा क्षेत्र का एक प्रखंड वह अंचल क्षेत्र शामिल हैl
घाटशिला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है, घाटशिला जिला बनने के सारे मापदंड को भी पूरा करता हैl
अब देखना है कि झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन विधानसभा चुनाव के पूर्व घाटशिला को जिला एवं आदित्यपुर को अनुमंडल बनने के लिए क्या प्रयास करते हैं ?
कुमार मनीष,9852225588