Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Jharkhand:जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से सरयू राय हो सकते हैं जदयू प्रत्याशी? भाजपा से जदयू का तालमेल होने पर रघुवर समर्थक करेंगे सरयू के जीत के लिए पिच तैयार !

 

जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने बीते सोमवार को पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की l
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और निर्दलीय विधायक सरयू राय पूर्व से मित्र है, दोनों के बीच राजनीति से लेकर कई मुद्दों पर अक्सर बातचीत होना सर्व विदित है l

झारखंड विधानसभा चुनाव के पूर्व, जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलने से शहर में कई तरह के चर्चा प्रारंभ हो गए हैं l

सूत्र बताते हैं कि सरयू राय और नीतीश कुमार के बीच आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर अगर कोई खिचड़ी पक्की, तो सरयू राय नीतीश कुमार की पार्टी से राजग के प्रत्याशी होंगे l

निर्दलीय विधायक सरयू राय के जदयू प्रत्याशी हो जाने से भाजपा का रघुवर खेमा इनके जीत को सुनिश्चित करने के लिए कितना दाम-खम दिखाएगी, यह तो भविष्य के गर्त में हैl
राजनीति के जानकार बताते हैं कि सरयू राय के लिए जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा चुनाव, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ना एवं चुनाव जीत जाना आसान नहीं होगाl ऐसे में सरयू राय अपनी राजनीति को जिंदा रखने के लिए कोई सकारात्मक सोच धरातल पर उतारे,यह कोई आश्चर्य की बात नहीं होगीl
आपसी गुट बाजी में फंसी भाजपा के जानकारों का कहना है कि आगामी झारखंड विधानसभा के चुनाव में  भाजपा के आला नेता ऐसी कोई गलती नहीं करना करेंगे जिससे कि वर्ष 2019 की तरह पार्टी सत्ता से दूर हो जाएl
आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा अपने सहयोगी आजसू एवं जद यू को भरपूर तवज्जो देगी, ताकि भाजपा के नेतृत्व में झारखंड में भी मजबूत सरकार आसानी से बनाई जा सकेl
हालांकि राजनीति में कब,कौन क्या रुख अपनाएगा यह हमेशा संदेहास्पद रहा हैl

अब देखना है कि भाजपा और जदयू आगामी विधानसभा चुनाव में झारखंड में एक दूसरे का सहयोगी रहती है अथवा स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ती है l
कुमार मनीष,9852225588

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now