Jamshedpur: झारखंड विधानसभा चुनाव की आहट से कई पूर्व विधायक एवं टिकट के आस रखने वाले राजनेता लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद सक्रिय हो गए हैंl विधानसभा चुनाव के लिए टिकट का आस बैठाए ऐसे राजनेता जन-आंदोलन में भाग भी लेने लगे हैंl
बीते विधनसभा चुनाव में पराजित हुए कई विधयक जो क्षेत्र से नदारत हो गए थे या यू कहे कि जनता-जनार्दन रूपी बोटरों से नाखुश होकर क्षेत्र के विकास एवम समस्याओं से मुंह मोड़ कर अपनी नाराजगी व्यक्त करने का एहसास कराया था,ऐसे राजनेता भी अब जनता के साथ होने का प्रयास कर रहे हैंl
ऐसे निष्क्रिय पूर्व विधायक जो क्षेत्र में निष्क्रिय हो गए थे, टिकट कटने के भय से अब सक्रिय तो हो गए हैं पर देखना है कि संगठन उन्हें पुनः तवज्जो दे पाती है या विकल्प के रूप में किसी नए चेहरे को प्रत्याशी बनाएगी l
पोटका विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक मेनका सरदार भी अब सक्रिय दिख रही हैl वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में पराजित होने के बाद मेनका सरदार की निष्क्रियता को देख कर कयास लगाया जा रहा था कि भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में किसी नए विकल्प का प्रयोग कर सकती हैl
पोटका विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के कई दावेदार सामने आए हैं, जिनमें उपेंद्र सिंह सरदार,जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू , पूर्व विधायक हांडी राम सरदार के पुत्र मनोज सिंह सरदार, देवी भूमिज , जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति तथा गणेश सरदार प्रमुख हैl
पूर्व विधायक मेनका सरदार के नेतृत्व में एक दल बीते दिनों जमशेदपुर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से मुलाकात करके बागबेड़ा स्थित बड़ौदा घाट पुल निर्माण को लेकर मिली ,जिसपर कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय ने कहा कि बहुत जल्द पुल निर्माण कार्य की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायगी l
इसके अलावा जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत बागबेड़ा एवं आसपास के 18 पंचायत में रेलवे के द्वारा रेल भूमि पर बसे पंचायत क्षेत्र पर कार्य नहीं होने की नोटिस के संदर्भ में पूर्व भाजपा विधायक मेनका सरदार उपायुक्त से मुलाकात की l भाजपा समर्थकों ने सोशल मीडिया के मार्फत बताया कि डीसी साहब ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विकास कार्यों को कोई भी नहीं रोक सकता है, बहुत जल्द इन क्षेत्रों में विकास कार्य चालू हो जाएगाl
हालांकि अब देखना है कि यह प्रयास सिर्फ आगामी विधानसभा चुनाव में राजनीतिक लाभ लेने वाला साबित होगा अथवा बिना रेलवे के अनापत्ति प्रमाण के पुनः कंक्रीट निर्माण कार्य पूर्व की तरह मेनका सरदार प्रारंभ करवाने में सफल रहेगीl
कुमार मनीष,9852225588