नशा एवम शराब कारोबारी के विरुद्ध सरायकेला-खरसावां पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो सख्त दिख रहे हैंl पुलिस अधीक्षक के द्वारा गठित एसटीएफ टीम नशा के अवैध कारोबारी के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रहे हैं l पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो के निर्देश एवं मार्गदर्शन पर एसटीएफ टीम के द्वारा जिले के कई जगहों पर नशे के अवैध कारोबारी पर शिकंजा कसना प्रारंभ भी कर दिया गया हैl
इस क्रम में एसटीएफ टीम को चौक थाना क्षेत्र में सफलता भी प्राप्त होने की चर्चा है l सूत्रों की माने तो कल रात चौक थाना क्षेत्र में अवैध शराब बनाने की एक मिनी फैक्ट्री तथा अवैध शराब लदे तीन पिकअप वैन (दो छोटा हाथी, एक बोलेरो) बरामद भी किया गया है! एसटीएफ टीम को उक्त स्थल से झारखंड सरकार के उत्पाद विभाग तथा ब्रांडेड शराब कंपनी का लोबो(लेबल) तथा 50 किलो डोडा बरामद होने की भी चर्चा हैl
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन द्वारा झारखंड प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए जो अभियान चलाया जा रहा है, उसे उनके गृह जिले के पुलिस कप्तान मनीष टोप्पो एवं उनके एसटीएफ टीम में शामिल सतीश वर्णवाल, विपुल ओझा, शंकर तिवारी एवं अन्य पूरा करने में दिन- रात एक कर लगे हुए हैंl
चौका थाना क्षेत्र में एसटीएफ के सतीश वर्णवाल, विपुल ओझा एवं शंकर तिवारी के प्रयास से अवैध मादक द्रव्यों तथा नशे के कारोबार में संलिप्त तत्वों में हड़कंप मचा हुआ हैl
सरायकेला-खरसावां पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने पूर्व में ही अवैध मादक द्रव्यों एवं नशे के कारोबारी समेत अवैध बालू, स्क्रैप एवं अन्य अपराध कार्य में संलिप्तो पर लगाम कसने हेतु गठित,पुलिस टीम को एक्टिव मोड पर रखा गया है l
जिसका परिणाम है कि चौका थाना क्षेत्र में अवैध शराब फैक्ट्री तथा तीन अवैध शराब लदे तीन पिकअप वैन तथा 500 किलो डोडा बरामद किया गया है l
कुमार मनीष,9852225588