पांच करोड़ रुपये की लागत से बन रहा पुल झारखंड के गिरिडीह और बिहार के जमुई जिले के गांवों को जोड़ेगा.
गिरिडीह. बिहार के बाद अब झारखंड में भी पुल गिरने की घटना सामने आयी है. मामला गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र का है. यहां अरगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का एक गर्डर भारी बारिश के कारण गिर गया और एक पिलर भी झुक गया रविवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
फतेहपुर-भेलवाघाटी मार्ग पर बनाया जा रहा है पुल
अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना राजधानी रांची से 235 किलोमीटर दूर देवरी प्रखंड में हुई. यह पुल डुबरीटोला और करिहरी गांव को जोड़ने के लिए फतेहपुर-भेलवाघाटी मार्ग पर बनाया जा रहा है.
पुल का ‘सिंगल-स्पैन’ गर्डर गिर गया
गिरिडीह से सड़क निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता विनय कुमार ने बताया कि पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. शनिवार रात भारी बारिश के कारण पुल का ‘सिंगल-स्पैन’ गर्डर गिर गया और एक पिलर झुक गया. ठेकेदार को उस हिस्से को दोबारा बनाने के लिए कहा गया है.
हालांकि, उन्होंने पुल के निर्माण की लागत के बारे में नहीं बताया.
5 करोड़ रुपये से पुल का हो रहा निर्माण
सूत्रों ने बताया कि लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा है और यह झारखंड के गिरिडीह और बिहार के जमुई जिले के दूरदराज के गांवों को जोड़ेगा.
एक हफ्ते पहले तैयार हुआ था गार्डर
एक अन्य अभियंता ने बताया कि करीब एक हफ्ते पहले गर्डर को तैयार किया गया था और इसमें मजबूती आने के लिए कम से कम 28 दिन का समय लगता है.