चाईबासा. सारंडा में पुलिस मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों के समर्थन में प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादियों ने 10 जुलाई को 24 घंटे का कोल्हान प्रमंडल में बंद बुलाया है. इस संबंध में माओवादी दक्षिणी जोनल कमेटी के प्रवक्ता अशोक ने विज्ञप्ति जारी किया है. कहा है कि बंद से प्रेस की गाड़ियां, चिकित्सा, एंबुलेंस, बच्चों व मरीजों के लिए दूध सप्लाई और हॉस्पीटल की इमरजेंसी चिकित्सा सेवा बंद से मुक्त रहेगी. दरअसल, पिछले दिनों पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 5 नक्सलियों को मार गिराया था.
दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें एक महिला भी शामिल है. मृतक संगठन में अहम पदों पर थे. सारंडा के जंगल में पिछले कई महीनों से सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन और झारखंड पुलिस की ओर से साझा अभियान चलाया जा रहा है. नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बल की इसे बड़ी सफलता मानी जा रही है. इस मुठभेड़ की सफलता से उतसाहित सुरक्षा बल ने पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है.