- आज भोगनाडीह में मात्र 60 आदिम जनजाति परिवार क्यों बचे हैं, यह हेमंत सोरेन बतायें.
साहिबगंज . बीजेपी नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी शनिवार को साहिबगंज पहुंचे. यहां उन्होंने जेएमएम और कांग्रेस पर हमला बोला. वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ के कारण संताल परगना की डेमोग्राफी बदल गयी है. पाकुड़ और बंगाल की सीमा क्षेत्र में हाल में ही हिंदू के घरों में तोड़फोड़ और हमले किये गये थे. अमर बाउरी ने कहा कि संताल परगना में जमाई पाड़ा व बहनोई पाड़ा बनाकर बांग्लादेशी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं. तीन से चार दिन पहले झारखंड हाइकोर्ट का आदेश आया है. बांग्लादेश घुसपैठ पर जनजातीय बहुल क्षेत्र में जनसंख्या कितनी घटी है. एक समुदाय की 35 प्रतिशत आबादी बढ़ना काफी खतरनाक है. बाउरी ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए बोला कि हूल दिवस पर हेमंत सोरेन हूल की घोषणा करते हैं. सिदो-कान्हू ने जल, जंगल व जमीन आदिवासी की अस्मिता को बचाने के लिए हूल किया था. आज भोगनाडीह में मात्र 60 आदिम जनजाति परिवार क्यों बचे हैं, यह हेमंत सोरेन बतायें. भोगनाडीह के मामले में प्रदेश की सरकार चुप क्यों है
भोगनाडीह के मामले में प्रदेश की सरकार चुप है.
उन्होंने कहा कि राजमहल विधायक अनंत ओझा ने सबूत के साथ डीसी व चुनाव आयोग को दिया है कि जमाई पाड़ा, बहनोई पाड़ा बनाकर एक समुदाय के लोग जमीन कब्जा कर रहे हैं. एसपीटी एक्ट में कब्रिस्तान की घेराबंदी हो रही है. एक प्रखंड में मुस्लिम की 35 फीसद जनसंख्या बढ़ी है, जो चिंता का विषय है. मौके पर राजमहल विधायक अनंत ओझा, पूर्व विधायक ताला मरांडी सहित भाजपा के कई नेता मौजूद थे.