- सभी नदियां उफान पर, कई जगह बाढ़ जैसे हालात
पटना. मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों में आज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. नेपाल में भी पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण गंडक, कोसी, बागमती, कमला समेत कई नदियां उफान पर हैं. इसका असर बेतिया, मोतिहारी, गोपालगंज, मधुबनी, सुपौल, अररिया समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में वज्रपात से 21 लोगों की मौत होने की खबर है. मौसम वैज्ञानिक की माने तो अगले 24 घंटे के भीतर मानसून फिर से सक्रिय होगा. पिछले दिनों हुई बारिश के कारण नमी की मात्रा बढ़ गई है. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी अधिक महसूस हो रही है.
राजधानी पटना में आज एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है. पिछले सप्ताह जिले के कई हिस्सों में हल्की और तेज बारिश हुई थी. इसके बाद रविवार से ही पटना में बारिश नहीं हो रही है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गुरुवार शाम से पटना के कई इलाकों में हल्की और तेज बारिश हो सकती है. विभिन्न जिलों में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 21 लोगों की मौत हो गई. पटना के मसौढ़ी में एक महिला-एक पुरुष और नौबतपुर में एक छात्र की मौत हो गई. रोहतास में 2, नालंदा में 2, भोजपुर में एक, सीवान में एक, छपरा में ठनका गिरने से प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका, बांका में 4, लखीसराय में तीन, मुंगेर व सुपौल में एक-एक, बांका के विभिन्न प्रखंडों में दाे पुरुष, एक महिला व एक वृद्ध की मौत हाे गई. इस मौसम में अब तक ठनका से एक दिन में हुई मौत की सर्वाधिक संख्या है.