- वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त नितेश व्यास और धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में आयी है टीम
RANCHI . वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त नितेश व्यास और धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग (ईसीआई) का छह सदस्यीय एक दल झारखंड में चल रहे मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण की समीक्षा करने के लिए बुधवार शाम यहां पहुंचा. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. झारखंड में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. सितंबर से चुनाव हो सकता है, जिसकी संभावना जताई जा रही है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के रवि कुमार ने कहा, ‘आज सीईओ कार्यालय में बैठक है. निर्वाचन आयोग की टीम बृहस्पतिवार को जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ मतदाता सूची के दूसरे विशेष पुनरीक्षण (अभियान) की पतरातू में समीक्षा करेगी. झारखंड में मतदाता सूचियों का दूसरा पुनरीक्षण 25 जून को शुरू हुआ था जो 24 जुलाई को समाप्त होगा. पच्चीस जुलाई को मसौदा मतदाता सूची प्रकाशित होगी और मतदाता नौ अगस्त तक दावे एवं आपत्तियां कर सकते है.
एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 20 अगस्त को मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी.