Chaibasa . झारखंड सरकार के जनजातीय कल्याण और परिवहन मंत्री दीपक बिरूवा ने बुधवार को चाईबासा में कोल्हान कार्यालय एवं मानकी मुंडा न्याय पंच कार्यालय का लोकार्पण किया. इस दौरान सिंहभूम सांसद जोबा मांझी, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव, मझगांव विधायक निरल पुरती और जिला परिषद की अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन भी मौजूद रहीं.
इस भवन का निर्माण 75 लाख 87 हजार रुपए की लागत से किया गया है. न्याय पंच व्यवस्था की फिर से शुरुआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चाईबासा के विधायक और मंत्री दीपक बिरूवा की पहल पर की थी. कोल्हान के लोगों को सस्ता और सुलभ न्याय मुहैया कराने में न्याय पंच की अहम भूमिका होगी. परंपरागत व्यवस्था के तहत यहां आपसी समझौते के आधार पर मामलों का निष्पादन किया जाएगा.
मंत्री दीपक बिरूवा ने कहा कि झारखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए यह ऐतिहासिक पहल है. जनजातीय लोगों के मामलों का निष्पादन न तो हिंदू मैरिज एक्ट के तहत हो सकता है और ना ही मुस्लिम पर्सनल लॉ से, उनके मामलों का निष्पादन ट्रेडिशनल लॉ से ही संभव है. इसलिए न्याय पंच व्यवस्था को शुरू किया गया है.