Breaking NewsFeaturedJamshedpur NewsJharkhand News

कुकड़ू में घूम रहा 16 हाथियों का झुंड, मचा रहा उत्पात, परिवार ने भागकर बचायी जान

चांडिल. कुकड़ू में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाथियों के दिनदहाड़े खेतों में विचरण करने से किसान चिंतित और डरे हुए हैं. हाथियों के झुंड ने खेत में लगी सब्जियों को काफी नुकसान पहुंचाया. शनिवार को 16 हाथियों का झुंड दिनदहाड़े डाटम, कुदा, शीशी, चौड़ा, पिलीद में घूमते रहा. डाटम में शनिवार को 16 जंगली हाथियों का झुंड पांड्रा तक पहुंच गया. हाथियों का झुंड लेटेमदा में कई किसानों के खेत में लगी फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया है. सूचना पर शनिवार को वन विभाग की टीम ने नुकसान का जायजा लिया. जंगली हाथियों का झुंड अब दिन में भी सड़क पर इधर-उधर घूमते नजर आ रहे हैं. इससे कुकड़ू प्रखंड के ग्रामीण भयभीत हैं. बीते शुक्रवार की देर रात झुंड से बिछड़े एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. हाथी ने ओड़िया गांव निवासी भागीरथ महतो व हेंसालोंग गांव के युधिष्ठिर महतो के घर को तोड़ दिया. घर के परिवार ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचायी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now