- सभी विद्यार्थी छुट्टी होने के बाद टेंपो से घर जा रहे थे, जाटा हाईवे क्रॉसिंग के पास हुआ हादसा
गढ़वा. फोरलेन बाइपास पर जाटा गांव क्रॉसिंग के पास मंगलवार की दोपहर पिकअप वैन व टेंपो में हुई टक्कर में टेंपो में सवार दो छात्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पांच विद्यार्थी घायल हो गये. मृत छात्र सत्यम कुमार (आठ ) व देवानंद कुमार है. इस घटना में घायल जाटा गांव निवासी रंजन कुमार, दीपांकर मेहता, दिव्या भारती, अंकुश भारती व टेंपो चालक महावीर राम का पुत्र उदय राम के नाम शामिल है. सभी आरएन टैगोर स्कूल सहिजना के विद्यार्थी थे. वे स्कूल में छुट्टी होने के बाद टेंपो से दोपहर करीब 1.30 बजे अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान जाटा हाईवे क्रॉसिंग के पास पिकअप ने टेंपो को चपेट में ले लिया.
पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया
घटना की सूचना मिलते ही जाटा के ग्रामीण वहां पहुंच गये और पिकअप वैन में आग लगा दी और बाइपास को जाम कर दिया. उन्होंने कई पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. मौके पर पहुंची अग्निशामक यंत्र जब पिकअप वैन में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, तो ग्रामीणों ने उसे खदेड़ दिया. ग्रामीणों का आक्रोश इतना अधिक था कि पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पहले लाठी चार्ज फिर आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. इसकी प्रतिक्रिया में ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया. करीब तीन घंटे तक फोरलेन जाम रहा.