रांची. राज्य के मनरेगा कर्मचारी 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ ने वादा निभाओ, स्थाई करो कार्यक्रम अंतर्गत 18 से 20 जुलाई तक सांकेतिक हड़ताल और 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है. संघ के अध्यक्ष जॉन बागे ने कहा कि गत विधानसभा चुनाव के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संविदा संवाद कार्यक्रम में आकर मनरेगा कर्मियों की सेवा स्थायी करने का वादा खुले मंच से किया था. लेकिन, उसे पूरा नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि संघ के प्रस्तावित हड़ताल की सूचना मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री समेत वरीय अधिकारियों को 20 दिन पूर्व ही दी गयी है.
Related tags :