Chaibasa. नक्सलियों के द्वारा आइइडी लगाकर पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने की बड़ी साजिश रची गयी थी, जिसे सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को नाकाम कर दिया है. पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत वनग्राम मेरालगाढा के आसपास आइइडी लगाया गया था, जिसे पुलिस जवानों के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान बरामद किया गया है.
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों के द्वारा पूर्व के दिनों में एक आईडी लगाया गया था, जिसे सतर्कता बढ़ाते हुए जवानों ने बरामद किया.
बता दें कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, चमन, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील होने की सूचना मिली थी.
सूचना के आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.
इसी क्रम में जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत वनग्राम मेरालगाढा के आस पास जंगल पहाड़ी क्षेत्र से पुलिस जवानों के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के द्वारा पूर्व के दिनों में लगाये गए लगभग एक 5 किलो का आइइडी बरामद किया है. जिसे एसओपी का पालन करते हुए बीडीडीएस टीम ने नष्ट कर दिया.