Jamshedpur . टिनप्लेट डिवीजन की अधिकृत यूनियन गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग शुक्रवार को हुई. दरअसल टाटा स्टील में समायोजित हो चुकी टिनप्लेट कंपनी अब टिनप्लेट डिवीजन हो गयी है. टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग 15 से अधिक प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी. प्रस्तावों के तहत अधिकांश कमेटी मेंबरों ने आवाज उठाया कि टाटा स्टील में चूंकि टिनप्लेट का समायोजन हो गया है, इस कारण टाटा स्टील की तरह की सुविधाएं टिनप्लेट में भी होनी चाहिए.
टिनप्लेट के कर्मचारियों का वेतनमान और ग्रेड को भी टाटा स्टील के स्थायी कर्मचारियों के समकक्ष होना चाहिए. शुक्रवार के कमेटी मीटिंग में लंबित ग्रेड रिवीजन समझौता में इस पर फोकस करते हुए समझौता करने की मांग की गयी.कमेटी मीटिंग की अध्यक्षता राकेश्वर पांडेय ने की. इस अवसर पर यूनियन के कार्यकारिणी के सदस्यों की पिछली बैठक में हुई कार्यवाही एवं यूनियन के वित्तीय स्थिति पर विचार हुआ एवं इसे सर्वसम्मति से हाउस में पास किया गया. कमेटी मीटिंग में मुख्य रूप से यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, महामंत्री मनोज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल, वरीय पदाधिकारी सतनाम सिंह आदि उपस्थित थे.