Husainabad. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड प्रदेश जल, जंगल, खनिज संपदा से परिपूर्ण होने के बाद भी काफी पिछड़ गया. यह राज्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है. केंद्र सरकार की कई लाभकारी योजनाओं का लाभ भी राज्य की जनता को नहीं मिल रहा है. इसलिए हमलोगों ने इसे विदाई का वर्ष घोषित किया है. समय बदलाव का आ गया है. अधिकार के लिए राजनीतिक क्षमता तैयार करने की जरूरत है. सुदेश ने महिलाओं से आत्म स्वावलंबी बनने को कहा. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की सच्चाई सामने है.
यह सरकार रोटी मांगने वालों को पीट रही है. सुदेश महतो ने हुसैनाबाद विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह रविवार को कही. यहां टाउन हॉल में आयोजित समारोह में पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो व केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने पार्टी में शामिल होने वाले लोगों को पार्टी का पट्टा देकर सम्मानित किया. साथ ही चूल्हा प्रमुख व नये लोगों को शपथ दिलायी. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिलीप चौधरी ने की. संचालन अक्षय कुमार मेहता व दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से किया.