- काेयला लोड कर टीटीपीएस जा रही थी मालगाड़ी
Bokaro. सीसीएल ढोरी एरिया अंतर्गत एएडीओसीएम परियोजना के अमलो रेलवे साइडिंग के समीप रविवार को मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी हो गये. मालगाड़ी प्लेटफाॅर्म संख्या दो से कोयला लोड कर तेनुघाट थर्मल पावर प्लांट जा रही थी. साइडिंग से कुछ दूर आते ही पोल संख्या डीएस 0/18 एवं डीएस 0/19 के बीच इंजन के पीछे का दो खाली डिब्बे बेपटरी हो गये. मालगाड़ी में 59 डिब्बे लगे हुए थे. दो डब्बों के डैमेज होने के कारण उसमें कोयला लोड नहीं किया गया था. अन्य डब्बों में कोयला भरा था. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी, रेलवे सुरक्षा बल व रेल पुलिस मौके पर पहुंची. गोमो से दुर्घटना राहत यान पहुंचा. खबर लिखे जाने तक दुर्घटना राहत यान से आये अधिकारी और कर्मचारी दोनों डब्बों को पटरी पर लाने के कार्य में लगे हुए थे. रेलवे विभाग घटना की जांच में जुटा है.