Saraikela : सरायकेला-खरसावां जिले के तिरुलडीह थाना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. रंगदारी मांगने के एक मामले का उद्भेदन करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पांच आरोपियों को तिरुलडीह थाना क्षेत्र के बड़ालापांग मिडिल स्कूल के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से देसी कट्टा भी बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि पांचों लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. गिरफ्तार अभियुक्तों में बादल घोष, बानेश्वर नामता, राजेश नामता, सुनील कुमार महतो और मुगुल पुरान शामिल हैं. इनमें बादल घोष, बानेश्वर नामता और राजेश नामता का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.
पुरुलिया बांग्ला गाना के गायक कुंदन कुमार गोप से दो अलग-अलग मोबाइल नंबर से 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी थी. कुंदन को बादल घोष ने फोन कर रुपये मांगा था. रंगदारी नहीं देने पर जान से मार देने की भी धमकी दी गई थी. इस संबंध में गायक कुंदन कुमार ने तिरुलडीह थाना में 18 जुलाई को लिखित जानकारी देते हुए मामला दर्ज कराया गया था. बादल घोष पश्चिम बंगाल के बाघमुंडी थाना अंतर्गत पाटा हेसल गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.