Jamshedpur. विधायक सरयू राय ने कहा कि बजट केंद्र सरकार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने तथा देश की अर्थव्यवस्था को वैश्विक प्रतिस्पर्धा टिकाऊ बनाने वाला है. बजट से भारत की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने में मदद मिलेगी. आयकर स्लैब में सहूलियत देने का केंद्र सरकार का प्रयास सराहनीय है. इससे मध्यम वर्ग को लाभ पहुंचेगा. पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम करने तथा जीएसटी में सुधार करने की आम जनता की उम्मीदें पूरी नहीं हो पायी है. केपिटल गेन पर टैक्स में वृद्धि से भी मध्यम वर्ग को नुकसान होगा. खुदरा कीमतों की वृद्धि की प्रवृति देखने को मिलेगी.
Related tags :