Ranchi..सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ टिप्पणी करने पर बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. भानु प्रताप शाही के खिलाफ यह मुकदमा झामुमो कार्यकर्ता राजेंद्र उरांव ने गढ़वा के रमना थाने में दर्ज कराया है. झामुमो कार्यकर्ता का कहना है कि बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने हेमंत सोरेन को अमर्यादित टिप्पणी की थी. विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो ने कहा कि किसी को भी अमर्यादित भाषा कि उपयोग करना चाहिए. ऐसा करने से आदिवासी समाज को ठेस पहुंचती है. इसके बाद वह संवैधानिक तरीके से शिकायत दर्ज करेगा जो कि विधायक के खिलाफ एफआईआर का हिस्सा होगी.
जानें क्या है मामला
झामुमो कार्यकर्ता ने शिकायत में लिखा है कि 22 जुलाई को भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने रांची में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान हेमंत सोरेन के लिए कहा था कि वह हेमंत को गट्टा पकड़ का कुर्सी से उतार देंगे. दरअसल गट्टा का अर्थ कई जगहों पर कॉलर को कहते हैं, लेकिन भानू प्रताप का कहना है कि स्थानीय भाषा में गट्टा का मतलब कॉलर नहीं कलाई है. कॉलर को उनके यहां टोटा कहते हैं. भानु प्रताप का कहना है कि सीएम को विपक्ष कहता ही है कि कुर्सी से खींचकर नीचे उतार देंगे. यह स्वभाविक भाषा है.