घाटशिला. घाटशिला कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने 1854 पौधे अपने गांवों में लगाये हैं. पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्राचार्य ने नव-नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए ‘लगायें एक पौधा घाटशिला कॉलेज के नाम’ अभियान चलाया. कॉलेज से विद्यार्थी पौधा लेकर अपने-अपने घर के आसपास और गांवों के सार्वजनिक जगह पर पौधे लगाने का काम किया. गांवों के साथ पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल और ओडिशा को हरा-भरा बनाने में जुटे हैं. हिंदी सेमेस्टर वन की छात्रा पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम के बाछूरडोबा गांव से कालेज आतीं है. वह गांव में पौधा लगायी. इतिहास के छात्र सिमोल मार्डी ने ओडिशा के मयूरभंज जिला के कुंभारी गांव में पौधा लगाया.
Related tags :