Galudih: गालूडीह-नरसिंहपुर मुख्य सड़क पर बाड़ाघाट के पास शनिवार को बंगाल से ओडिशा जा रहा आलू से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक पलटने से कई बोरियों के फट जाने से सड़क पर आलू बिखर गये. आलू लूटने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर जाम लग गया. इस हादसे में चालक व खलासी घायल हो गये. दोनों को मामूली चोट लगी है. सूचना पाकर गालूडीह पुलिस पहुंची. लेकिन पुलिस पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने कई आलू की बोरियां लूट ले गये.
जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर करीब एक बजे गालूडीह-नरसिंगपुर सड़क में बाड़ाघाट के पास बंगाल चंद्रकोना से ओडिशा जा रहा आलू लदा ट्रक पलट गया. चालक के मुताबिक, ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसको जितना हाथ लगा आलू की बोरियों को लेकर चलते बने.
बंगाल सरकार ने दूसरे राज्यों में आलू भेजने पर लगी रोक हटा ली
बंगाल सरकार ने शुक्रवार से ही आलू पर लगा रोक हटा ली है. इसके साथ बंगाल के कोल्ड स्टोर से झारखंड और ओडिशा आलू पहुंचने लगा है. आलू लदे कई पिकअप वैन और ट्रक बंगाल से आने लगे हैं. बंगाल के आलू आने के साथ सीमावर्ती घाटशिला अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में आलू के दामों में गिरावट आयी है.