Chaibasa. टुंगरी स्थित कला एवं सांस्कृतिक भवन हरिगुट्टू में रविवार को दो दिवसीय कोल्हान लोक नृत्य महोत्सव का शुभारंभ हुआ. यह कार्यक्रम पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र भारत सरकार सांस्कृतिक मंत्रालय और जीवन ज्योति केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में शुरू हुआ. मुख्य अतिथि समाजसेवी सुशील पूर्ति, विशिष्ट अतिथि हो साहित्यकार डोबरो बुड़ीउली, नीमडीह पंचायत की मुखिया सुमित्रा देवगम व सतीश सामड ने संयुक्त रूप से मांदर व नगाड़ा बजाकर महोत्सव का शुभारंभ किया.
मुख्य अतिथि श्री पूर्ति ने कहा कि आज हम अपने समाज, अपनी संस्कृति और अपनी सभ्यता के लोकार्पण हैं. क्योंकि आज की तारीख में अगर हम अपनी संस्कृति और अपने लोक नृत्य को भूल जायेंगे, तो हमें भुला दिया जायेगा. हमें अपनी आदिवासी सभ्यता व संस्कृति को बचाने की जरूरत है. हो साहित्यकार डोबरो बुड़ीउली ने कहा कि कला-संस्कृति को बचाने के लिए स्व रामदयाल मुंडा ने कहा था कि जे नाचे ते बचे यानि जो नाचेगा उनकी संस्कृति बचेगा.