नोआमुंडी/ गोइलकेरा. गोइलकेरा स्थित महादेवशाल धाम में सावन की दूसरी सोमवारी पर भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ा. मंदिर में दिन भर शिवलिंग पर जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं. रविवार रात से ही हर-हर महादेव एवं बोलबम के नारों के बीच हजारों शिव भक्त जलाभिषेक के लिए महादेवशाल पहुंचे. मंदिर में महिला श्रद्धालुओं की भी भारी भीड़ रही. यहां पूजा-अर्चना और शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए रविवार शाम से ही भक्त पहुंचने लगे थे. इसके अलावा जिले में मुर्गा महादेव, रामतीर्थ धाम, नीलकंठ, केसर कुंड, ठाकुरबाड़ी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. श्रद्धालुओं ने नीलकंठ संगम से कांवर में जल भरकर बोल बम का जाप करते हुए रामतीर्थ धाम पहुंचे. रामतीर्थ में पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक किया. मुर्गा महादेव में भी जलाभिषेक के लिए भक्तों का तांता लगा रहा.
श्रावणी मेला: महादेवशाल और मुर्गा महादेव में जलाभिषेक के लिए उमड़ी भीड़
Related tags :