Jamshedpur. गोलमुरी पुलिस लाइन के ऑफिसर क्वार्टर डी ब्लॉक में झाड़ियों की सफाई के दौरान खेमलाल निषाद (72) की करंट लगने से मौत हो गयी. पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया है. शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे टीएमएच में सुरक्षित रखा गया है. घटना सोमवार की सुबह करीब 11 बजे की है. खेमलाल गाढ़ाबासा के लाइन नंबर -7 का रहने वाले थे. घटना के संबंध में खेमलाल का पोता राहुल निषाद ने बताया कि उनके दादा खेमलाल साफ सफाई का काम करते थे. वह पुलिस लाइन में करीब सात- आठ वर्ष से साफ सफाई का काम करने के लिए जाते है. सोमवार को भी वह सुबह सफाई करने के लिए गये थे.
उसी दौरान क्वार्टर के पीछे झाड़ियों की सफाई करने के दौरान बिजली का टूटा हुआ तार की चपेट में वह आ गये. जिससे झटका लगने के कारण वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर गये. जब उन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने देखा तो इसकी जानकारी सबसे पहले गोलमुरी पुलिस को दी. उसके बाद बिजली कटवाने के लिए पुलिस लाइन के पदाधिकारी को फोन किया गया.सूचना मिलने के बाद खेमलाल के परिजन भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए फौरन एमजीएम अस्पताल लेकर गये. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. इस संबंध में मृतक का पोता राहुल निषाद के बयान पर लिखित शिकायत दर्ज किया गया है. लेकिन इसमें किसी पर भी कोई आरोप नहीं लगाया गया है.
वहीं दूसरी ओर जानकारी मिलने के बाद टाटा स्टील युआइएसएल बिजली विभाग के पदाधिकारी- कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. टाटा स्टील युआइएसएल बिजली विभाग के पदाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करने की बात की है. वहीं गोलमुरी पुलिस ने भी टाटा स्टील युआइएसएल बिजली विभाग से घटना कैसे हुई , इसकी पूरी जानकारी देने को कहा है.