Jamshedpur/Chaibasa. आदिवासी सामाजिक संगठनों द्वारा बुधवार को पूरे कोल्हान में चक्का जाम कर दिया गया है. जगह-जगह से विरोध प्रदर्शन की सूचनाएं हैं. संगठन के लोगों ने सड़कों पर टायर जला कर और बैरिकेडिंग कर यातायात बाधित कर दिया है.
दरअसल, आदिवासी संगठन भूमि अधिग्रहण, पेसा कानून लागू करने, शिक्षा व्यवस्था, तीतरबिला गांव में जिला प्रशासन द्वारा जबरन जमीन अधिग्रहण, मुआवजा राशि का भुगतान नहीं करने, 5वीं अनुसूची लागू करने, आदिवासियों के धार्मिक व सांस्कृतिक स्थलों के साथ हुई छेड़छाड़ समेत अन्य विभिन्न मुद्दों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.
पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला, पूर्वी सिंहभूम जिले के कुछ क्षेत्र व अन्य प्रखंडों के मुख्य सड़कों पर संगठन के लोग उतरे और टायर जला कर अहले सुबह से ही सड़क जाम कर दिया. चाईबासा शहर के बस स्टैंड, तांबो चौक आदि मुख्य सड़कों पर जगह-जगह टायर जलाकर आदिवासी संगठन द्वारा वाहनों को रोक दिया गया है.
कई जगहों पर सड़क के बीचों बीच भारी वाहनों व ट्रैक्टर को खड़ा कर सड़क जाम कर दिया गया. वंही ईचा खरकाई बांध विरोधी संगठन के लोगों ने तांबो चौक पर उतरे और टायर जलाकर विरोध किया.
कोल्हान बंद के आह्वान के कारण बस स्टैंड से एक भी बसों का परिचालन नही हुआ. जिस कारण से यात्री परेशान रहे. बस स्टैंड की लगभग दुकाने भी बंद रहीं.