New Delhi. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह के साथ मिलकर कर रणनीतिक संबंधों को विस्तार देने के लिए एक कार्ययोजना को मंजूरी दी है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत विस्तारवाद का नहीं बल्कि विकास का समर्थन करता है. इस वार्ता के दौरान मोदी और वियतनाम के प्रधानमंत्री चिन्ह ने विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए छह एमओयू पर हस्ताक्षर किये हैं. भारत वियतनाम को 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर की ऋण सुविधा प्रदान करेगा, जिससे इस आसियान देश की समुद्री सुरक्षा को मजबूत किया जा सके.
इसके साथ ही डिजिटल भुगतान कनेक्टिविटी शुरू करने के लिए दोनों देशों के केंद्रीय बैंकों के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए है. मोदी ने कहा कि हमारी ”एक्ट ईस्ट” नीति और हमारी हिंद-प्रशांत दृष्टि में वियतनाम हमारा महत्वपूर्ण साझेदार है. हम एक स्वतंत्र, खुले, नियम-आधारित और समृद्ध हिंद-प्रशांत के लिए अपना सहयोग जारी रखेंगे. साथ ही दोनों देशों ने आतंकवाद और साइबर सुरक्षा मुद्दों से निपटने के लिए सहयोग को मजबूत करने का फैसला किया है. मोदी ने कहा कि ”विकसित भारत 2047” और वियतनाम के ”विजन 2045” ने दोनों देशों में विकास को गति दी है. इस बीच, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी ने भी वियतनाम के पीएम फाम मिन्ह चिन्ह से मुलाकात की हैं.