Jamshedpur. चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां-बडाबांबो रेलवे स्टेशन के बीच हुए हावड़ा-मुंबई मेल हादसे के तीसरे दिन गुरुवार को अप व डाउन लाइन के साथ तीनों ट्रैक पर रेल सेवा शुरू हो गयी है. दरअसल, बुधवार की रात थर्ड लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ था. हादसे के बाद थर्ड लाइन से पहली यात्री ट्रेन गीतांजलि एक्सप्रेस को पार कराया गया था. इसके बाद रेलकर्मी अप व डाउन लाइन के ट्रैक को दुरुस्त करने में भी जुटे रहे. गुरुवार शाम तक अप और डाउन लाइन पर भी रेल सेवा बहाल कर दी गयी. गुरुवार को तड़के अप लाइन को दुरुस्त कर मालगाडी को पार कराया गया. अहले सुबह 4.27 बजे अप लाइन से हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को पार कराया गया.
इसके ठीक 12 घंटा बाद डाउन लाइन को भी दुरुस्त कर चालू कर दिया गया. गुरुवार की शाम तीनों ही लाइन पर रेल सेवा सामान्य हो गयी. डाउन लाइन पर भी एक-एक कर कई ट्रेनों को पार कराया गया. तीनों ट्रैक पर ट्रेन परिचालन शुरू होते ही रेलकर्मियों और अधिकारियों ने राहत की सांस ली. मालूम हो कि 30 जुलाई तड़के 12810 अप हावडा-मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. इसके बाद से ही इस रुट पर रेल सेवा ठप हो गयी थी. इस हादसे में अप लाइन को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा था