जमशेदपुर। झारखंड में विधानसभा की सरगर्मी तेज हो गई है. सूत्रों की माने तो नवंबर माह के अंत तक चुनाव होने की संभावना है.
अटकलें तो यह भी लगाई जा रही है की चुनाव आयोग सिंतबर-अक्टूबर में हरियाणा और महाराष्ट्र राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ ही चुनाव करा सकता है.
पिछले दिनों चुनाव आयोग की टीम राज्य के चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक भी कर चुकी है.वहीं राजनीतिक जानकारों का कहना है कि सरकार का कार्यकाल दिसंबर में समाप्त हो रहा है, ऐसे में समय से पहले चुनाव तभी संभव है, जब राज्य सरकार समय से पहले चुनाव कराना चाहे.
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारी में जुट गईं है. जहां भाजपा अपने सहयोगी पार्टी आजसू के साथ चुनाव लङने के मुड में हैं,वहीं झारखंड में इंडिया गठबंधन के घटक दल भी (जेएमएम,कांग्रेस और राजद) भी तैयारी में जुट गए है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2024 विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन और डॉ. अजय कुमार इंडिया गठबंधन के प्रमुख चेहरा होंगे.दोनो नेता झारखंड में सामुहिक रुप से इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करेंगे.
कयास लगाया जा रहा है की हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे वहीं डॉ. अजय कुमार को उप मुख्यमंत्री के तौर पर गठबंधन द्वारा प्रोजेक्ट किया जाएगा.
इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन जिस प्रकार जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में डॉ. अजय कुमार अचानक से कुछ ज्यादा ही सक्रिय हुए हैं इससे इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है की उन्हें आलाकामान द्वारा जरुर इसके लिए निर्देश मिला होगा.
यह भी सच है कि अजय कुमार के चुनाव जीतने और प्रदेश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर उनका मंत्री बनना लगभग तय है और शायद उप मुख्यमंत्री भी बन जाएं.
कांग्रेस आलाकमान को अजय कुमार के कुशल नेतृत्व पर पूरा भरोसा है. जिस प्रकार उन्होंने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बढ़त दिलाई है, वे झारखंड में भी इंडिया गठबंधन को मजबूत करने के साथ ही राज्य में सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे.
जमशेदपुर के लोग आज भी डॉ.अजय कुमार के एसपी कार्यकाल को याद करते हुए उनकी प्रशंसा करते है. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के लोग भी यही चाहते है की अजय कुमार जैसा व्यक्तित्व उनका प्रतिनिधित्व करें तभी जमशेदपुर का भला हो पाएगा. उसके पीछे लोगों का तर्क है की डॉ. अजय नेता से पहले एक आइपीएस अधिकारी रहे चुके हैं इसलिए उन्हें सिस्टम की पूरी जानकारी है.
अब देखना लाजमी होगा की जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से भाजपा किसे मैदान में उतारती है. यह भी सच है कि रघुवर दास के अतिरिक्त यदि किसी भी दूसरे चेहरे को बीजेपी टिकट देती है तो वैसी स्थिति में डॉ. अजय कुमार की जीत तय है.
वैसे चुनाव संभावनाओं का खेल है यहां कुछ भी संभव है. यह भी देखना होगा की जमशेदपुर पूर्वी की जनता किसको अपना समर्थन देती है.
कुमार मनीष,9852225588