Galudih. गालूडीह बराज डैम से पानी के निकलने की रफ्तार बढ़ गयी है. इसका असर हुआ है कि पानी के लिए तरस रही सुवर्णरेखा नदी उफना गयी है. नदी के दोनो किनारे पानी से लबालब भर गयी है. दरअसल, शुक्रवार सुबह डैम के दो गेट को ज्यादा स्तर पर खोला गया. इससे नदी की पूर्व दिशा में डैम से प्रति सैकेंड 911 क्यूमेक्स पानी नदी में छोड़ा जा रहा है. बराज डिविजन के कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि बारिश कुछ दिनों से लगातार हो रही है. इस वजह से डैम में 92 मीटर आरएल से ज्यादा पानी जमा हो गया है.
इसके बाद डैम के दो गेट को अधिक स्तर पर खोला गया. इस वजह से सुवर्णरेखा नदी में अब 911 क्यूमेक्स पानी जा रहा है. इससे नदी भर गयी है. वहीं, बराज डैम से मुख्य दायीं नहर में 25 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है. दायीं नहर में पहले 15 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा था. अब और 10 क्यूमेक्स पानी बढ़ा दिया गया है. डैम के 16 गेट बंद हैं. इससे डैम में 92 मीटर आरएल पानी स्टोर है. नदी का जल स्तर मापने के लिए गज मीटर भी लगाया है. जिससे नदी में पानी के स्तर को मापा जा रहा है.