Ranchi.भाजपा विधायकों ने स्पीकर रबींद्र नाथ महतो को पद से हटाने की मांग रखी है. विधायकों ने विधानसभा के प्रभारी सचिव सैयद जावेद हैदर को पत्र लिख कर कहा है कि स्पीकर निष्पक्ष नहीं हैं. वे सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं. उन्होंने पद का दुरुपयोग किया है. शुक्रवार को भाजपा के निलंबित विधायक विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कक्ष के सामने धरने पर भी बैठे.
विधायकों की मांग थी कि सीएम सदन में रोजगार और बेरोजगारी भत्ता पर अपनी बातें रखें. शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे के बाद निलंबन से मुक्त होते ही दूसरी पाली में भाजपा को विधायक सदन में पहुंचे और मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान जमकर हंगामा किया. विधानसभा सचिव को भेजे पत्र में भाजपा विधायकों ने कहा है कि स्पीकर मुख्यमंत्री के हितों की रक्षा कर रहे हैं.
झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के प्रस्ताव पर भाजपा के 18 विधायकों को निलंबित कर दिया. पांच वर्षों में इनकी भूमिका झामुमो के कार्यकर्ता की रही है. लोकसभा चुनाव में नलिन सोरेन के पक्ष में पार्टी का झंडा लगाकर चुनाव प्रचार किया. स्पीकर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए हाइकोर्ट द्वारा बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिह्नित करने के निर्देश के बाद भी कहते हैं कि यह कोई मामला नहीं है. पिछले चार वर्षों तक भाजपा के वर्तमान अध्यक्ष व विधायक दल के नेता के रूप में कभी बोलने नहीं दिया.