Ranchi. झारखंड के कई हिस्सों में तीन दिनों से बारिश हो रही है. नदियां उफान पर है. रजरप्पा में भैरवी नदी का पानी मंदिर के बली स्थल तक पहुंच गया. घाटो में टाटा की माइंस में पानी घुस गया, जिससे उत्पादन ठप हो गया है. साहिबगंज में गंगा का जलस्तर 26.08 मीटर तक पहुंच गया है. बरहरवा में गुमानी नदी उफान पर है. उधर, कोयल नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर आ गया है. गढ़वा जिले के बकोईया से लेकर सुड़ीपुर के एक दर्जन गांवों के खेतों में पानी घुस गया है. जिले की कनहर, तहले, पंडा, बांकी आदि सभी नदियां भी उफान पर हैं. राज्य के करीब-करीब सभी डैमों में जलस्तर बढ़ गया है.
Related tags :