बिहार के भागलपुर की नवगछिया की रहने वाली है सृष्टि चिरानिया
Adityapur. एनआईटी जमशेदपुर में वर्ष 2023-24 में छात्रों का बंपर प्लेसमेंट हुआ है. पूर्व के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहली बार संस्थान की कंप्यूटर साइंस की छात्रा सृष्टि चिरानिया को यूएस की कंपनी रुब्रिक ने 1.23 करोड़ के पैकेज पर लॉक किया है. पिछले वर्ष तक अधिकतम पैकेज 82 लाख रुपये सालाना था. सृष्टि बिहार के भागलपुर की नवगछिया की रहने वाली है. जानकारी संस्थान के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधर और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो. एके चौधरी ने दी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा इस वर्ष दूसरे उच्चतम पैकेज के रूप में संस्थान के छह विद्यार्थियों तान्या सिंह, अपूर्व सिन्हा, आदर्श कश्यप, अर्पित कुमार, शुभम कुमार व राहुल पांडेय को एक प्रसिद्ध बहुराष्ट्रीय सॉफ्टवेयर कंपनी एटलसियान ने 82 लाख रुपये प्रतिवर्ष पैकेज पर लॉक किया है. संस्थान में इस वर्ष 93.76 फीसदी छात्रों का रिकॉर्ड प्लेसमेंट हुआ है.