Jamshedpur. चक्रधरपुर मंडल के बड़ाबंबो रेलवे स्टेशन के पास हुई रेल दुर्घटना मामले में प्रारंभिक जांच रिपोर्ट भेज दी गयी है. रेलवे बोर्ड को भेजी गयी जांच रिपोर्ट में यह बताया गया है कि मालगाड़ी गिरने की रिपोर्टिंग और फिर एक्शन में देरी के कारण यह हादसा हुआ. यह तय हुआ है कि मालगाड़ी से टकराने से ही यह घटना घटी है. लेकिन जब ट्रेन गिरी, उसके सात मिनट बाद मालगाड़ी के चालक और सह चालक ने सूचना दी. यह सूचना और तुरंत देनी थी. इसके बाद हेड क्वार्टर के स्तर पर एक्शन लेना चाहिए था, जिसमें भी देरी हुई. इस वजह से हावड़ा-मुंबई मेल हादसे का शिकार हुआ.
Related tags :