Ranchi. झारखंड पुलिस मुख्यालय ने शारीरिक रूप से बीमार 561 पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत दी है. झारखंड पुलिस सहायता कल्याण कोष से इन पुलिसकर्मियों और उनके आश्रितों के इलाज के लिए 1.72 करोड़ की राशि आवंटित की है. बता दें कि तत्कालीन डीजीपी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बीते 16 जुलाई को एक बैठक हुई थी. इस बैठक में राज्य के कई आला अधिकारी, पुलिस व मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल हुए थे. बैठक में राज्य भर से जितने भी आवेदन पुलिस सहायता कल्याण कोष में आये थे, उस पर सुनवाई हुई थी. इसके बाद पुलिसकर्मियों की बीमारी और उस पर हुए खर्च के आधार पर पुलिसकर्मियों को सहायता राशि आवंटित की गयी.
Related tags :