Jamshedpur. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह मंगलवार को अचानक जमशेदपुर की स्वास्थ्य व्यवस्था देखने पहुंच गये. सबसे पहले एमजीएम पहुंचे. यहां की स्थिति देख नाराज दिखे. यहां उन्होंने देखा कि मरीजों को जमीन पर इलाज किया जा रहा है. इमरजेंसी में भीड़ देख नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि यह इमरजेंसी है या वेटिंग हॉल? है. यहां मरीज ठीक होने की जगह और बीमार हो जायेंगे. सचिव आइसीयू पहुंचे, तो यहां इंचार्ज नहीं मिले. यहां की स्थिति देख अधीक्षक डॉक्टर रवींद्र कुमार और उपाधीक्षक डॉक्टर नकुल चौधरी को लताड़ लगायी.
उन्होंने कहा, क्या करें आप दोनों को सस्पेंड कर दें? इस पर अधीक्षक ने विनम्रता पूर्वक कहा, सर मुझे यहां से हटा दीजिए… उनकी बात सुनकर हर कोई अचंभित रह गया. इसके बाद सचिव ने उपाधीक्षक को बुलाकर पूछा कि कितने सालों से आप यहां है? उपाधीक्षक ने कहा एमजीएम के अलावा सरायकेला सदर अस्पताल के उपाधीक्षक पद पर भी कार्यरत हूं. इसे सुनकर सचिव ने कहा यह कैसे हो गया? उन्होंने तत्काल संयुक्त सचिव को फोन लगाया और इस मामले को देखने का निर्देश दिया. जल्द ही दोनों के खिलाफ हटाया जा सकता है.