Chandil. पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक हो रही बारिश से चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ रहा हैं. डैम का जलस्तर बढ़ने के साथ ईचागढ़ के विस्थापितों को डूबने का डर सता रहा है. मंगलवार शाम तक चांडिल डैम का जलस्तर 181.45 मीटर पर पहुंच गया. डैम के चार रेडियल गेट से पानी छोड़ा जा रहा है. तीन रेडियल गेट से 10-10 सेंटीमीटर व एक गेट से 35 सेंटीमीटर पानी छोड़ा जा रहा है. वहीं, विस्थापितों का कहना है कि जब आपदा प्रबंधन की बैठक में विधायक, एसडीओ, बीडीओ, सीओ की मौजूदगी में 180 मीटर तक पानी रखने के निर्णय लिया गया था, तो फिर 181.85 मीटर डैम का जलस्तर बढ़ने पर बाकी रेडियल गेट को क्यों खोला नहीं जा रहा है. विस्थापितों और रेडियल गेट खुलने मांग प्रशासन से की है.
Related tags :