Jamshedpur. सूर्यधाम स्थित छठ घाट पर बनारस की तर्ज पर मंगलवार को महाआरती हुई. बनारस के पांच आचार्यों ने सामूहिक रूप से मां गंगा की आरती की. अनुष्ठान में जमशेदपुर के पंडितों ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान पूरा छठ घाट और शिवालय को फूलों को रंगीन रोशनी से सजाया गया था. शाम में बारिश के कारण ऐसा लग रहा था कि कहीं महाआरती रुक न जाये. लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था कमजोर नहीं पड़ी. मां गंगा और भोलेनाथ के साथ इंद्रदेव की कृपा हुई. समय पर बारिश रुकी और मंत्रोच्चार के साथ महाआरती शुरू हो गयी. ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने कहा कि देश की आध्यात्मिक राजधानी बनारस से शुरू हुई गंगा महाआरती अब पूरे देश में आयोजित की जा रही है. सूर्य मंदिर समिति की ओर से जमशेदपुर वासियों के लिए बनारस की तर्ज पर गंगा आरती का आयोजन किया गया. जो सराहनीय है.
Jamshedpur: सूर्य मंदिर छठ घाट पर बनारस की तर्ज पर हुई महाआरती, शामिल हुए ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास
Related tags :