Ranchi. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म ऑफलाइन भी जमा करने का निर्देश मुख्य सचिव एल ख्यांगते ने दिया है. उन्होंने सभी उपायुक्तों को इस बाबत पत्र लिखा है. मुख्य सचिव ने लिखा है कि छह अगस्त को मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों को वीसी के माध्यम से झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के क्रियान्वयन के संबंध में दिशा-निर्देश दिया है. इसके तहत क्षेत्र में इंटर कनेक्टिविटी अथवा सर्वर में आ रही समस्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि शिविरों में महिलाओं से ऑफलाइन आवेदन भी जमा लें. ऑफलाइन प्राप्त आवेदन प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन एवं आधार ऑथेंटिकेशन ऑफलाइन मोड में किया जायेगा. मुख्य सचिव ने अगले 10 दिनों में प्रत्येक जिला को कम से कम एक लाख आवेदन स्वीकृत करने का टास्क दिया है.
Good News: मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म ऑफलाइन भी जमा होगा, मुख्य सचिव ने दिया निर्देश
Related tags :