FeaturedJamshedpur NewsSlider

आनंद मार्ग के सुनील आनंद ने डेंगू मरीज की जान बचाने के लिए दिया सिंगल डोनर प्लेटलेट

  • सुनील आनंद का 40वां रक्तदान एवं 13वां एसडीपी दान 

जमशेदपुर.आनंद मार्ग के सुनील आनंद ने 13वीं बार डेंगू बीमारी से ग्रसित मरीज के लिए सिंगल डोनर प्लेटलेट्स डोनेट किया. सुनील आनंद का विभिन्न ब्लड बैंक के डोनेशन को मिलाकर 40वां रक्तदान एवं 13वां एसडीपी दान किया. उनका  ओ-नेगेटिव रेयर ग्रुप है. इस ग्रुप के रक्तदाताओं की संख्या बहुत कम है इसलिए ब्लड बैंक के बुलावे पर एसडीपी डोनेट किया गया.

आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के प्रयास से सिंगल डोनर प्लेटलेट्स(एसडीपी ) जरूरत की खबर व्हाट्सएप के माध्यम से आनंद मार्ग संस्था से जुड़े रक्त वीरों के बीच एसडीपी देने की अपील की गई थी. एसडीपी देने के पहले एसडीपी दाता को अपना पूरा चेकअप करवाना पड़ता है एवं कम से कम डेढ़ लाख से ज्यादा प्लेटलेट्स काउंट होना चाहिए, तभी कोई भी व्यक्ति प्लेटलेट्स दे पाएगा.

डोनेट करने की प्रक्रिया जांच एवं डोनेशन मिलाकर एक घंटा लगता है. लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस बीटेक के दो छात्र अमन राज एवं राजीव रंजन मालाकार में सोशल प्रोजेक्ट पर काम करने वाले इस डोनेशन में मदद की.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now