Jamshedpur. बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस समारोह का आयोजना किया गया है. इसमें कोल्हान के आदिवासी छात्र व युवाओं का महाजुटान होगा. आदिवासी समाज के लोग सैकड़ों पारंपरिक गाजे-बाजे व वेशभूषा में शिरकत करेंगे. यह जानकारी आदिवासी छात्र एकता के मुख्य संरक्षक जोसाई मार्डी ने दी. उन्होंने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम युवाओं पर केंद्रित होगा. युवा पीढ़ी आदिवासी नेतृत्व को अपने हाथों पर लेंगे और लोगों को बतायेंगे कि आदिवासी बचेगा, तो दुनिया बचेगा. जनसभा में आदिवासी समाज के युवा व बुद्धिजीवी आदिवासियों की दिशा व दशाओं पर विचार करेंगे. गोपाल मैदान में कार्यक्रम को लेकर 25 स्टॉल लगाये गये हैं. इसमें आदिवासी वेश-भूषा, वाद्ययंत्र, बुक स्टोर समेत अन्य स्टॉल रहेंगे.
Jamshedpur Event: आदिवासी युवाओं का आज महाजुटान, गोपाल मैदान में गूंजेंगी नगाड़ा व मांदर की थाप
Related tags :