Jamshdpur. जमशेदपुर में गुरुवार की शाम तीन घंटे तक गरज के साथ झमाझम बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली. वहीं, बारिश से शहर के कई क्षेत्र जलमग्न हो गए. सड़कों पर जल जमाव हो गया. खासकर मानगो, साकची, जुगसलाई, बर्मामाइंस, बिष्टुपुर सहित अन्य क्षेत्रों के प्रमुख सड़कों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जुगसलाई ओवर ब्रिज और साकची एमजीएम अस्पताल गोलचक्कर के समीप घुटने भर पानी भर गया. मौसम विभाग के मुताबिक, शहर में पिछले 24 घंटे में कुल 36 मिमी बारिश हुई. गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस और किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले हफ्ते तक बारिश का पुर्वानुमान जताया है.
Related tags :